MP: जनपद पंचायतों में अध्यक्षों के दूसरे चरण का चुनाव आज, पहले चरण में बीजेपी-कांग्रेस ने किए जीत के दावे

The Sootr 2022-07-28

Views 13

MP. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जनपद पंचायतों (Janpad Panchayat) के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के लिए आज चुनाव (Elections) होगा... दूसरे चरण (2nd Phase) में 143 जनपद पंचायतों में अध्यक्ष चुने जाएंगे...बुधवार यानी कल हुए पहले चरण के चुनाव में बीजेपी(BJP)-कांग्रेस (Congress) दोनों ने ही अपनी जीत के दावे किए...सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) ने रिजल्ट आने के बाद कहा कि 170 में से बीजेपी समर्थित 121 उम्मीदवार जीते हैं...तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Congress State President Kamal Nath) ने भी कहा कि उनके उम्मीदवार 89 जनपदों में अध्यक्ष (President ) और उपाध्यक्ष (Vice President) चुने गए है...जब इन दावों की हकीकत देखें तो पहले चरण में जनपद अध्यक्षों की कुल 170 सीटें थीं और दावों के मुताबिक यह आंकड़ा 210 हो जाता है....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS