आंखों पर बर्फ की सिकाई करने से क्या होता है। आंखों की बर्फ की सिकाई करने के फायदे | Boldsky*Health

Boldsky 2022-07-28

Views 389

दिन भर काम की थकान , देर रात जागना या लैपटॉप, कंप्यूटर पर काम करने के बाद अगर आप अपनी आखों पर बरफ की मालिश करोगे तो दिन के तनाव के साथ साथ आखों की सूजन भी ठीक हो जये गी तथा आँखों में नई चमक आ जायेगी. आंखों पर बर्फ लगाने से सूजन, दर्द और सूखापन जैसे लक्षणों से राहत मिल सकती है, इसलिए यह सूखी आंखों, लाल आंखों और आंखों के दर्द की समस्या होने पर मदद कर सकता है। ठंडक से ब्लड वेसल का संकुचन होता है, यह काले घेरे की उपस्थिति और सूजी हुई आंखों की परेशानी में भी सुधार कर सकता है.

#EyeCare #Icecubesunder the eyes #BenefitsOfUsingIceCubes

Share This Video


Download

  
Report form