Monsoon Session: एंटी डोपिंग बिल 2021 (Anti Doping Bill 2021) पर बोलते हुए मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली सरकार (Kejriwal Government) पर तंज कसा. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari Speech) के भाषण पर रवि किशन और निरहुआ खूब हंसे. ओलंपिक के जिक्र पर मनोज तिवारी को सुन अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी हंसने लगे. इस दौरान मनोज तिवारी ने दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) पर भी तंज कसा.
#monsoonsession2022 #antidopingbill2021 #manojtiwari