#PrakashRaj #UmarKhalid #SocialMedia
एक तरफ जहां जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद हाईकोर्ट से जमानत पाने की जद्दो-जहद में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें 'अपने समय का सुप्रीम हीरो' बता रहे हैं। प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट उमर खालिद का वीडियो रीशेयर करते हुए लिखा, 'हमारे समय का सुप्रीम हीरो। मुझे गर्व है कि मैं इन्हें जानता हूं।' बता दें कि अभिनेता ने अपने कैप्शन के साथ 'फ्री उमर खालिद', 'फ्री ऑल पॉलिटिकल प्रिजनर्स और 'जस्ट आस्किंग' हैशटैग का इस्तेमाल किया है।