RBI Action On Banks: 2 बैंकों पर RBI का शिकंजा, कहीं यहां आपका अकाउंट तो नहीं | वनइंडिया हिंदी *News

Views 124

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India), लापरवाही बरतने वाले वाले बैंकों (Bank) पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसे लेकर बैंकों से बेबद सख्ती से निपटा जा रहा है। इस दिशा में रिज़र्व बैंक (Reserve Bank) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बैंकों पर नकेल कसा है। इसके तहत दो बैंकों पर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट (banking regulation act) के तहत कड़ी पाबंदियां लगा दी गई हैं। इसकी वजह से उन बैंकों में जिन लोगों के अकाउंट्स हैं, उनकी परेशानियां भी कुछ बढ़ गई है। दरअसल रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दो कोऑपरेटिव बैंक्स (Cooperative Banks) पर इस तरह की पाबंदिया लगाई हैं। आरबीआई की गाइडलाइंस (RBI guidelines) का सही ढंग से पालन ना करने की वजह से लखनऊ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक (lucknow urban cooperative bank) और सीतापुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक (sitapur urban cooperative bank limited) पर अलगे छह महीनों तक लगाए गए प्रतिबंध लागू् रहेंगे। ये छह महीने की अवधि बीत जाने के बाद आरबीआई ये तय करेगा कि दोनों बैंकों पर आगे क्या फैसला लिया जाए।

#RBIGovernorShaktikantDas #RBIAction #RBIActionOnCooperativeBanks

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS