मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में दौरे पर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने मंच पर लोक कलाकारों के साथ नाटी डाली। सीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सीएम ने थुनाग में ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ग्रैंड फनाले में भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से संवाद किया।