नई शराब नीति पर बवाल के बाद अब दिल्ली सरकार ने घुटने टेक दिए हैं. अब दिल्ली में पुरानी शराब नीति लागू होगी. दिल्ली में लागू की गई नई शराब नीति पर जारी घमासान को लेकर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी गुजरात की तरह यहां भी नकली शराब बेचना चाहती है. उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी के लोग घर में नकली शराब बनाते हैं और बेचते हैं, यही इनका मॉडल है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई शराब नीति में कोई घोटाला नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले ज्यादातर शराब की सरकारी दुकानें थीं, खूब भ्रष्टाचार होता था, इनसे लाइसेंस फीस भी कम ली जाती थी, हमने इन दुकानों को खत्म किया.
#Liquor #Gujarat #ManishSisodia #AAP #PMModi #HoochTragedy #HWNews #AamAadmiParty #BJP #Delhi