जयपुर, 30 जुलाई। राजस्थान के बांसवाड़ा में एक विवाहित महिला को दोस्त से लिफ्ट मांग कर बाइक पर बैठना भारी पड़ गया। विवाहिता का दोस्त के साथ जाना उसके पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने पत्नी को पेड़ से बांधकर जमकर डंडे बरसाए। तकरीबन 7 घंटे तक पत्नी को पेड़ से बांधकर रखा। पति के गुस्से की वजह सिर्फ शक था। विवाहिता के दोस्त को भी पेड़ पर बांधे रखा। मारपीट की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। घटना बांसवाड़ा जिले के घाटोल क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम को वीडियो सामने आने पर पति-पत्नी की पहचान का प्रयास किया गया। देर रात 2 बजे पति-पत्नी की पहचान की गई। पिता के घर मौजूद विवाहिता की ओर से रात को ही एफआईआर दर्ज की गई विवाहिता। विवाहिता अपने किसी काम से घाटोल कस्बे गई थी। उसका ससुराल हेरो गांव में है और पीहर मियां का पाडला में है। विवाहिता की रास्ते में गोवर्धन पाडोली निवासी पुराने दोस्त देवीलाल मईड़ा से मुलाकत हुई थी। महिला आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए पीड़िता को समुचित सुरक्षा देने और उपचार कराने की बात कही है।