ये लानत.... ये हिकारत और शब्दों में अंगार उगलते... ये हैं झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे (Avinash Pandey), जिन्होंने पार्टी आलाकमान का एक ऐसा फरमान सुना दिया है, जिससे कांग्रेस (Congress) के ऐसे तमाम बागी या बगावती तेवर रखने वाले झनझना गए होंगे। क्योंकि उदयपुर सम्मेलन में पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ज़ीरो-टॉलरेंस की जो बातें कह अपने ही नेताओं को चेतावनी दी थी। उसे आज़मा दिया गया है और झारखंड (Jharkhand) इसका गवाह बना है, जहां पार्टी के 3 विधायकों को पार्टी से निष्कासित (3 congress MLA Expelled) कर दिया गया है। पार्टी ने अनुशासन का डंडा फिराते हुए उन तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जिनकी गाड़ी से बड़ी मात्रा में नोटों के बंडल बरामद किए गए थे। पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने हावड़ा (Howrah) में इनकी गाड़ी पकड़ी थी, जिसमें नोटों के इतने बंडल देख वो भी भौंचक्के रह गए थे।
#JharkhandCongress #CongressMLAExpelled #AvinashPandey
Jharkhand Congress, action on MLAs, Congress action on MLAs, 3 mla Expelled, three congress mla Expelled, Avinash Pandey, Pawan Khera, Jharkhand MLA Cash, irfan ansari, rajesh kachhap, naman bixal, Jharkhand MLA Cash Seizure, Jairam Ramesh Jharkhand Case, operation lotus, Jharkhand news, तीन विधायक निष्कासित, कांग्रेस का विधायकों पर एक्शन, झारखंड कांग्रेस, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़