सागर, 01 अगस्त।राजनीति जो न कराए कम है! सत्ता के लिए साम, दाम, दण्ड, भेद सबसे पुराने और कारगर हथियार माने जाते हैं, लेकिन दमोह जिले के नेता इससे एक कदम आगे निकल गए। नगर सरकार बनाने के लिए पार्षदों को हरिद्वार के गंगाघाट पर "अंजलि में गंगा" उठवाकर कसम खिलाई जा रही है, यह सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि पथरिया नगर परिषद में भाजपा और बसपा की नगर सरकार बनवाई जा सके।