Government Jobs Crisis: देश आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) मना रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) कहते हैं कि भारत में सब 'चंगा है' (All is Well)...मगर देश में लगातार घटती सरकारी नौकरियां (Govt Jobs) , बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment India) और कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) में जरूरत से ज्यादा कामगारों का लगा होना, ये बताता है कि मोदी सरकार (Modi Sarkar) और उससे पहले की सरकारों ने नौकरियों को लेकर कोई स्थाई नीति (Employment Policy) नहीं बनाई है और अगर बनाई भी है तो उस नीति में कुछ तो गड़बड़ जरूर है।