मप्र के चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगों ने की केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात.. कहा लूटखसोट से बचाइए.. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 16 जुलाई को मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को पत्र लिखा और पत्र में मप्र के नाकों पर हो रही अवैध वसूली की पोल खोल दी थी.. लिखा था कि इससे मप्र का नाम खराब हो रहा है इसलिए तत्काल ही इसपर कोई एक्शन लिया जाए।