Al Zawahiri Killed In Afghanistan: अल-कायदा (Al Qaeda) प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी (Al-Zawahiri) को 71 साल की उम्र में अमेरिका ने मार गिराया। ओसामा बिन लादेन को मारने के 11 साल बाद जवाहिरी मारा गया है। अमेरिका ने उस पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था। मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी की दुनिया भर में आतंकवाद का पर्याय बन चुका अल जवाहिरी, कभी लोगों की जिंदगियां बचाने का काम करता था। मगर 1985 में ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) के साथ हुई एक मुलाकात ने सर्जन जवाहिरी को आतंक का आका बना दिया।