जबलपुर, 04 अगस्त: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक का भाई मोहम्मद रियाज अब प्रशासन के निशाने पर है। जबलपुर में उसके खिलाफ हत्या, बलवा, धोखाधड़ी जैसे 4 मामले दर्ज है। आरोपी ने अपना तीन मंजिला मकान भी अवैध रूप से बनाया था, जिसे बुलडोजर ने ढहा दिया। गुरूवार को सुबह उसके ठिकाने पर प्रशासन की टीम पहुंची और बड़ी कार्रवाई की गई।