चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के आपसी तकरार (China Taiwan clash) में अमेरिका (America) की एंट्री होने के बाद, अब दुनियाभर में चर्चाएं ते़ज हैं, कि चीनी ड्रैगन (Chinese dragon) शांत नहीं बैठेगा, वो मौके की तलाश कर ताइवान पर कहर बरपा सकता है। चीन की ओर से किसी कड़े कदम की संभावनाओं के बीच, दुनिया में ये सवाल उठ खड़े हुए हैं, कि अगर भविष्य में चीन ताइवान पर कब्ज़े (China occupied Taiwan) के मकसद से अपने सैन्य अभियान (china military operation) को आगे बढ़ाता है, तो ताइवान उससे मुकाबला कर पाने में कितना सक्षम होगा (Taiwan army power) और वो चीन जैसे महाशक्ति के आगे कितना और कब तक टिक पाएगा। हालांकि इस संबंध में ताइवान को भी कम नहीं आंकना चाहिए। क्योंकि इस छोटे से देश के पास भी बर्बादी और तबाही मचा सकने लायक सैन्य क्षमताएं मौजूद हैं (Taiwan military power)।
#ChinaArmyPower #AmericaArmyPower #TaiwanArmyPower
china, US, america, taiwan, nancy pelosi, taiwan visit, nancy pelosi taiwan visit, China Taiwan Dispute, China Taiwan Tension, taiwan military power, taiwan army, taiwan military weapons, taiwan army strength, taiwan vs china, history of taiwan, China Taiwan Border, China Taiwan Relations, china ultimatum to america, joe biden, xi jinping, us army, china army, ताइवान, oneindia hindi,oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़