जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में 1 अगस्त को आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई.. इस मामले में सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुरारिया को सस्पेंड कर दिया गया.. सस्पेंड करने की वजह बताई गई कि सात महीने पहले 29 दिसंबर 2021 को जबलपुर के फायर अधिकारी ने सीएमएचओ को पत्र लिखकर बता दिया था कि न्यू लाइफ अस्पताल में अनियमितताएं है इसके अलावा 28 और अस्पतालों की सूची दी थी लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और इतना बड़ा हादसा हो गया.. इस पूरे मामले की जांच संभागायुक्त को सरकार ने सौंपी है मगर संभागायुक्त भी इसमें बराबर के दोषी है क्योंकि फायर अधिकारी ने सीएमएचओ के साथ पत्र संभागीय कमिश्नर, कलेक्टर और नगरनिगम कमिश्नर को भी भेजा था.. और पत्र में बकायदा रिसिविंग है.. ये अधिकारी क्या आंख बंद करके बैठे थे...