GWALIOR. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (Civic Body Elections) भले ही खत्म हो गए हैं...लेकिन सियासी गहमागहमी अब भी जारी है...बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही तरफ से बाड़ाबंदी की जा रही है...ग्वालियर में नगर निगम सभापति के चुनाव के चले बीजेपी-कांग्रेस ने पार्षदों (Councillors) की बाड़ाबंदी की... दरअसल पहले तो बीजेपी पार्षदों की दिल्ली में परेड कराई गई...यहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्षदों की अलग-अलग बैठक ली...रिजार्ट में ठहरे बीजेपी पार्षदों का थकान मिटाते स्वीमिंग पुल में नहाते हुए फोटो भी नजर आए... उधर कांग्रेस ने भी अपने पार्षदों को धार्मिक यात्रा पर भेजा है...कांग्रेस अपने पार्षदों को मां पीताबंरा पीठ और रामराजा सरकार ओरछा के दर्शन पर ले गई थी....लंबी रस्साकसी के बाद कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद दिल्ली और ओरछा में बाड़ा बंदी के बाद देर रात ग्वालियर लौट आये... आज दोपहर एक बजे तक सभापति पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा आपको बता दें कि सभापति (Chairman) का चुनाव 5 अगस्त यानी आज होना है...