रायपुर, 05 अगस्त। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने शुक्रवार को पूरे देश में विरोध जताया। कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करते हुए राजभवन का घेराव का किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते साधा।