नालंदा, 5 अगस्त 2022। मुस्लिम समुदाय का 8 या 9 अगस्त को मुहर्रम का त्यौहार मनाया जाएगा। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने के लिए एक बैठक की गई। बिहार थाना में शांति समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गई जिसमें सदर डीएसपी डॉ. शिबली नोमानी ने शिरकत की। वहीं मुहर्रम कमेटी के सदस्यों से मुखातिब होते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अखाड़ा निकालने के लिए हर हाल में लाइसेंस लेना जरूरी है। बिना लाइसेंस के अखाड़ा निकालने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।