उस चोर की कहानी जिसको यूँ ही जाने दिया | Rasheed Jahan | Podcast | Ek Mulaqat Zaroori hai | Boldsky

Boldsky 2022-08-05

Views 626

रशीद जहान (25 अगस्त 1905 - 29 जुलाई 1952) एक भारतीय लेखक और चिकित्सक थीं जो अपने उर्दू साहित्य और तीखी सामाजिक टिप्पणियों के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने लघु कथाएँ और नाटक लिखे और अंगारे किताब (1932) में योगदान दिया, जो सज्जाद ज़हीर, अहमद अली और महमूदुज़ ज़फ़र के सहयोग से लिखी गई अपरंपरागत लघु कथाओं का संग्रह है।
अपने जीवनकाल के दौरान, जहान प्रोग्रेसिव राइटर्स मूवमेंट और इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन की सक्रिय सदस्य थीं। जहान को अब तक की पहली नारीवादियों में से एक कहा गया है और वह एक प्रमुख भारतीय कम्युनिस्ट थीं।आज की कहानी “चोर” है जिसने जाने अनजाने ये सिखाया कि चोरी की सिर्फ एक तस्वीर नहीं हैं बल्कि बड़े-बड़े ओहदों वाले भी चोरी करते हैं बस फर्क इतना है कि उनकी चोरी पकड़ी नहीं जाती।

#hindishortstory

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS