शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर ममता बनर्जी ऐक्शन ले चुकी है। उन्हें मंत्री पद और पार्टी के सभी विभागों में दिए पद से मुक्त किया जा चुका है। अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ के भरोसेमंद नौकरशाहों पर ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है।
#mamatabanerjee #parthachatterjee #arpitamukherjee #sscscam #amarujalanews