शाम के समय देवी लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है. ऐसे में बालों और नाखूनों (nails astrology) को काटने से घर में गंदगी होती है और इसे माता लक्ष्मी का अनादर माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी ( Hair Cutting at Nigh) रुष्ट हो जाती हैं. इससे घर में धन हानि होती है और दरिद्रता आ जाती है.
#NailsCuttingAstrology #HairsCutScientificReason #NailsAndHairsCommonCause