बुखार में मौसमी का जूस पीना चाहिए ? | Bukhar Me Mosambi ka Juice Pine se Kya Hota Hai | *Health

Boldsky 2022-08-09

Views 242

You can consume seasonal juice in fever. It is sour-sweet and refreshing in taste. This can bring many benefits to your body. Consuming seasonal juice in fever strengthens the immune system as well as develops the ability to fight diseases.

बुखार में आप मौसमी जूस का सेवन कर सकते हैं। यह स्वाद में खट्ठा-मीठा और रिफ्रेशिंग होता है। इससे आपके शरीर को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। बुखार में मौसमी जूस के सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और साथ ही बीमारियों से लड़ने की क्षमता का विकास होता है। इसमें अलावा इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीडायबिटीक और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो वायरल बीमारियों के प्रति आपके शरीर को मजबूत बनाता है। मौसमी के जूस में कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, विटामिन बी6, थियामिन, आयरन, फाइबर, जिंक, पोटैशियम, कॉपर, फोलेट जैसे पोषक तत्व होते हैं। इससे आपकी स्किन भी ग्लोइंग और निखरी नजर आती है। बुखार में डिहाईड्रेशन की समस्या भी हो सकती है। इसे दूर करने के लिए भी आप मौसमी जूस का सेवन कर सकते हैं। आइए बुखार में मौसमी जूस का सेवन करने के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

#Mosambijuice #Fever

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS