India Russia Defence Deal: भारत के पास अभी बमवर्षक विमान नहीं है यानी एक ऐसा विमान जो लंबी दूरी का सफर तय करके दुश्मन के घर में घुस जाए और बड़े-बड़े बम बरसाकर आसानी से वापस चला आए. अब भारत इसी बमवर्षक विमान को रूस से मंगाने की तैयारी में है. कहा जा रहा है रूस के साथ हुई S-400 एयर डिफेंस डील की सफलता के बाद ये डील भी हो सकती है.