#SidhuMoosewala #Punjab #Haryana
Punjabi Singer Sidhu Moosewala के Murderer में नए केस में फंस गए हैं। पंजाब की मानसा पुलिस ने उन्हें ट्रांसपोर्टर पर फायरिंग के मामले में 4 दिन के रिमांड पर लिया है। इनमें शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी और कशिश के साथ मददगार दीपक टीनू शामिल हैं। इनसे अब ट्रांसपोर्टर पर फायरिंग के बारे में पूछताछ की जाएगी।