अपनी हनक में, भौकाल मचाने वाला और ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में एक महिला को भद्दी गालियां बकने वाला, गालीबाज़ नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार (Shrikant Tyagi Arrested) कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी मेरठ से की गई है (Shrikant Tyagi Arrested from Merut)। इसे लेकर खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सख्ती दिखाई थी और गृह विभाग से इसकी रिपोर्ट भी मांगी थी। श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को लेकर कहा जाता है, कि इसके पास बहुत सी संपत्तियां है (Shrikant Tyagi wealth) (Shrikant Tyagi Properties) । जिनमें से बहुत सी अवैध भी बताई जाती है, लिहाज़ा उत्तर प्रदेश प्रशासन ने अब उसकी कुंडली खंगालनी शुरी कर दी है। ये मूल रूप से भंगेल (Bhangel) का रहने वाला है। भंगेल नोएडा में ही। मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले भंगल में ही उसकी 60 दुकानें हैं।
#ShrikantTyagiArrested #ShrikantTyagiProperty #oneindiahindi
Shrikant Tyagi Arrested, Shrikant Tyagi Arrested From Meerut, Shrikant Tyagi Case, Shrikant Tyagi, Shrikant Tyagi Video, Shrikant Tyagi News, Shrikant Tyagi wealth, cm yogi, BJP, Shrikant Tyagi property, Omaxe Society, Shrikant Tyagi Video, Bhangel, Noida Police, Omaxe Society, Meerut, UP Police, श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, नोएडा, ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी, यूपी न्यूज, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़