मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक मुहर्रम इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। मुर्हरम का महीना इस बार 31 जुलाई से आरंभ हो गया था और मुहर्रम का दसवां दिन आशुरा होता है। इसी दिन मुहर्रम मनाया जाता है। इस वर्ष 9 अगस्त, मंगलवार को मुहर्रम का 10वां दिन आशुरा है। इस दिन ताजिए निकाले जाते है ।
Muharram, one of the major festivals of the Muslim community, will be celebrated on 9th August this time. This time the month of Muharram started from 31st July and the tenth day of Muharram is Ashura. Muharram is celebrated on this day. This year, 9th August, Tuesday, the 10th day of Muharram is Ashura. Fresh flowers are taken out on this day.
#Muharram2022 #MuharramTajiya2022