Comedian Raju Srivastava had a cardiac arrest while working out in the gym on Wednesday. After this he was immediately admitted to AIIMS, Delhi. Since then, fans have been praying for the speedy recovery of Raju Srivastava and are anxious to know about his health. Meanwhile, news is coming that the condition of Raju Srivastava is very critical and he has been kept on ventilator support.
Comedian Raju Srivastav Health Condition Critical, On Ventilator Support: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार को जिम में वर्कआउट करते हुए कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके बाद उन्हें तुरंत ही दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। तभी से फैंस राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं और उनकी सेहत के बारे में जानने को बेचैन हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
#rajusrivastav #Comedianrajusrivastav #rajusrivastavnews