#NaseebSinghkundu #Chandrawal #PassedAway
SuperHit Haryanvi Film Chandrawal में Runda की भूमिका निभाने वाले कलाकार naseeb singh kundu ने 65 साल की उम्र में बुधवार को अंतिम सांस ली। वह लंबे से समय से बीमार चल रहे थे। पिछले एक महीने से वह अस्पताल में भर्ती थे। वह टिटौली गांव के रहने वाले थे। करीब 20 साल से वह अपने परिवार के साथ रोहतक में रह रहे थे।