#Amritsar #Punjab #PetrolPumpOwner
Punjab के Amritsar में Petrol Pump Owner की Shot Die कर दी गई। मृतक कार में अपने घर के बाहर ही पहुंचा था, तभी आरोपियों ने उस पर गोली चला दी। 15 अगस्त के चलते कड़ी सुरक्षा के दावे करने वाली पुलिस के पास घटना का अभी कोई सुराग नहीं है। पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। घटना रात अमृतसर के होली सिटी में हुई।