Maharashtra IT raid : महाराष्ट्र के जालना में एक कारोबारी के ठिकानों पर रेड में 58 करोड कैश बरामद हुआ है। इसके साथ साथ 32 किलो सोना समेत 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली का पता चला है। राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी इस छापेमारी की कार्रवाई में शामिल थे। 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ। यह सब अधिकारी 5 टीमों में बंटे थे।