बिहार (BIHAR) में नई सरकार (Bihar Government) के गठन के बाद अब वहां पर, तैयारी नए मंत्रिमंडल के गठन (New Cabinet In Bihar) की है। नीतीश सरकार की नई कैबिनेट में किन-किन चेहरों को जगह मिलेगी इस पर चर्चाएं तेज़ हैं। इस बीच सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया, कि बिहार में कैबिनेट का गठन 15 अगस्त के बाद किया जाएगा (BiharCabinetExpansion) । यानि ऐसा 16 अगस्त या उससे 1-2 दिन आगे-पीछे किया जा सकता है। उनकी ओर से ये जानकारी उस वक्त दी गई है, जब JDU-RJD गठबंधन वाली नई सरकार के कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित चेहरों को लेकर चर्चाएं उफान पर हैं (Bihar New Cabinet Ministers List)।
#BiharCabinetExpansion #NitishKumarNewCabinet #BiharCabinetMinisters