TIKAMGADH: कभी मजदूरी कर घर चलाने वाले पप्पू मलिक आज कैसे बन गए नगर पालिका अध्यक्ष

The Sootr 2022-08-11

Views 3

TIKAMGADH. नगर पालिका टीकमगढ़ (Tikamgarh) में 22 साल बाद कांग्रेस (Congress) ने कामयाबी हासिल की...यहां बीजेपी (BJP) समर्थित प्रत्याशी को हराकर अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक ने रोचक जीत हासिल की...अब्दुल गफ्फार (Abdul Gaffar) 17 वोट पाकर नगर पालिक अध्यक्ष (Abdul Gaffar) बने हैं...नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष का यह सफर बहुत मुश्किल रहा...पहले मजदूरी करके अपना घर चलाते थे...लेकिन आज वो बड़े कारोबारी हैं....उन्होंने अपनी शुरूआत मजदूरी से की...पत्थर उठाने के साथ उन्होंने ट्रक भी चलाया...लेकिन अपनी मेहनत के दम पर आज वो इस मुकाम पर हैं...अब्दुल गफ्फार का कहना है कि अब वो नगर पालिका को चमका देंगे...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS