Tanker And Car Collided On Chandigarh Hoshiarpur In Punjab|कैंटर ने कार में मारी टक्कर,4 की मौत

Amar Ujala 2022-08-13

Views 9

#Punjab #RoadAccident #Garhshankar
Chandigarh- Hoshiarpur Main Road पर अड्डा Satnore में शुक्रवार देर रात दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग जख्मी हो गए। कैंटर चालक शराब के नशे में था और उसने दूसरी साइड जाकर कार को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पिंजौर निवासी एक परिवार शुक्रवार रात 11 बजे अपनी गाड़ी में होशियारपुर रिश्तेदारों को मिलने के लिए जा रहा था। जब वह अड्डा सतनोर पहुंचे तभी माहिलपुर की तरफ से आ रहे कैंटर के साथ कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई बल्कि 4 लोग गंभीर रूप से घायल है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS