चार दिन से दिल्ली के AIIMS में अपनी जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे और अपने प्रशंसकों की दुआ-प्रार्थना के बीच कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार देखने को मिला है. उन्हें पाइप के जरिए दूध भी दिया जा रहा है. हालांकि, राजू का हार्ट और पल्स ठीक तरह से काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके होश में आने का इंतजार बना हुआ है. इस बीच बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य और जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए उनके लिए ऑडियो मैसेज (audio message) भेजा है.
Comedian Raju Srivastava, who has been fighting the toughest battle of his life at Delhi's AIIMS for four days and prayers and prayers from his fans, has seen a slight improvement in his health. Milk is also being given to them through pipes. Though Raju's heart and pulse are working properly, he is still waiting to regain consciousness. Meanwhile, Big B i.e. Amitabh Bachchan has sent an audio message to Raju Srivastava, wishing him health and speedy recovery.
#Rajusrivastavahealthupdate #Amitabhbachchanmessgae