Comedian Raju Srivastava, who made millions of people laugh with his comedy, is admitted to AIIMS hospital these days. In the past, he had a heart attack while working out in the gym. He is on ventilator support in the hospital. Fans and family are constantly praying for his speedy recovery. Raju Srivastava has worked in many comedy shows as well as films. At the same time, he is also active in politics these days. But do you know about Raju Srivastava's love story.
अपनी कॉमेडी से लाखों लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इन दिनों एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। बीते दिनों जिम में वर्कआउट करते समय उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। वह अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। फैंस और परिवार लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।राजू श्रीवास्तव ने कई कॉमेडी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। वहीं इन दिनों वह राजनीति में भी सक्रीय है। लेकिन क्या आप राजू श्रीवास्तव की लवस्टोरी के बारे में जानते हैं।
#Rajusrivastavashikhalovestory