MP: धार कारम डैम को बचाने मंत्रीजी का टोटका साइंस, फूटने की घबराहट में बोले जल्दी करो

Views 102

धार, 14 अगस्त: मध्यप्रदेश के धार जिले के कारम डैम के रिसाव से लोगों की जहां सांसे फूल रही है, तो वही प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की अलग ढंग की कुछ कोशिशे आपके विज्ञान के ज्ञान में इजाफा कर सकती है। सोशल मीडिया वायरल होते उनके पूजा पाठ भरे वीडियो से तो यही साबित होता है। किसी बड़े हादसे से लोगों को बचाने जहां सेना तक जुट गई, वहां मंत्रीजी टोटका प्रयास में मशगूल नजर आए। मंत्रोपचार के साथ डैम रिसाव रोकने का यह जतन चर्चा का विषय बना हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS