मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शनिवार रात से जारी जोरदार बारिश (Shivpuri Rain Update) से हालात बिगड़ने लगे हैं। कई इलाकों में जलभराव के बीच बाढ़ जैसी स्थिति (Shivpuri Flood Like situation) बन गई है। शहर के कई घरों में पानी भर गया है। शिवपुरी में यह दूसरा साल है जब बाढ़ आई है, बीते साल भी यहां जोरदार बारिश के बीच कई कॉलोनियों में पानी भर गया (MP Water Logging) था.
#CrocodileinMP #shivpurinews #crocodileinShivpuri