आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा घर.घर तिरंगा अभियान मैं महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसको कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा हरिझंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली के समापन स्थल पर पुलिस के महिला अधिकारी-कर्मचारी द्वारा पीटीसी मैदान पर देश भक्ति गीतो पर झूम झूम कर जमकर डान्स भी किया।
#sagar, #सागर #madhya Pradesh #PoliceDance