मिर्जा-अजहरुद्दीन फैमिली में इस समय सेलिब्रेशन का समय है। हो भी क्यों ना सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा और उनके पति असद अजहरुद्दीन के घर पहले बच्चे की किलकारी जो गूंजी है। अनम मिर्जा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया और वह मम्मी कलब में शामिल हो गईं हैं।
#Saniamirzasisteranammirza #Babygirl