himachal pradesh के sirmour के sarahan में State Level Independence Day Celebrations हुआ। राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में cm jairam thakur ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और national flag फहराया। इस दौरान उन्होंने parade का भी निरीक्षण किया। राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में himachal police की 14 टुकड़ियां शामिल हुईं। बारिश के बीच पुलिस, होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनएसएस, एनसीसी की टुकड़ियों ने भी परेड में हिस्सा लिया। 14 टुकड़ियों में 392 जवानों ने परेड में भाग लिया। shimla के गेयटी थियेटर में विद्यार्थियों की ओर से हिमाचली नाटी(लोकनृत्य व गायन) की शानदार प्रस्तुति दी गई।