रोहतास, 15 अगस्त 2022। आजादी के 75वें वर्षगांठ पर देश के कोने-कोने में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे देश में बच्चों से लेकर बुज़र्गों ने भी आजादी के जश्न को लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिला। सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ने भी धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। बिहार के विभिन्न ज़िलों में झाकियां भी निकाली गई। बिहार की राजधानी पट में झांकियों के प्रदर्शन में विभिन्न विभागों को पुरस्कृत भी किया गया। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रोहतास पुलिस के द्वारा डेहरी स्थित पुलिस केंद्र में भी आज़ादी का जश्न मनाया गया।