खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा नदी
जबलपुर के बारना डैम, रायसेन के बरगी और इटारसी के तवा डैम से छोड़ा पानी
तीनों का पानी नर्मदा में मिलता है
कल तक और बढ़ सकता है जल स्तर
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात
मौसम ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया
कई स्कूलों में छुट्टी घोषित
नर्मदापुरम का सेठानी घाट तक पहुंच गया नर्मदा का पानी
प्रशासन की टीम घाट पर तैनात
सीएम भी बनाए हुए है स्थिति पर नजर