Mainpuri : कच्ची रोटी, पतली दाल देख भड़के एसपी, मेस कर्मियों लगाई फटकार, बोले- फिरोजाबाद के बाद भी..

Amar Ujala 2022-08-16

Views 13.4K

मैनपुरी में एसपी ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कच्ची रोटी और दाल में पानी अधिक देख उनका पारा चढ़ गया। मेस इंचार्ज को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। एसपी के तेवर देख मेस कर्मियों के पसीने छूट गए। सोमवार को एसपी कमलेश दीक्षित अचानक पुलिस लाइन स्थित मेस में पहुंचे। अधिकारी ने वहां बनाई जा रहीं रोटियां को कच्चा देखा तो महिला कर्मी से जानकारी ली। एसपी ने उन्हें गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया। इसके बाद एसपी ने जैसे ही मेस में बनी दाल देखी तो उनका पारा चढ़ गया। एसपी ने मेस इंचार्ज को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। कहा कि बताएं कि दाल में पानी है या पानी में दाल है।
#Police #Mess #MainpuriNews
Mainpuri : कच्ची रोटी, पतली दाल देख भड़के एसपी, मेस कर्मियों लगाई फटकार, बोले- फिरोजाबाद के बाद भी..

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS