Swastika Ban: Hitler ने क्यों बनाया था अपना निशान, हिन्दुओं के प्रतीक से कितना अलग था Nazi स्वास्तिक

Jansatta 2022-08-17

Views 98

Swastika Banned In Australia: बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के दो स्टेट साउथ वेल्स (New South Wales) और विक्टोरिया (Victoria) में स्वास्तिक पर बैन लगा दिया गया। यहां स्वास्तिक के निशान को किसी भी तरह से दिखाना क्राइम माना जाएगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और तस्मानिया (Queensland and Tasmania) ने भी स्वास्तिक को बैन करने की बात कही है। इसके पहले जुलाई 2020 में फिनलैंड ने अपने एयरफोर्स के प्रतीक चिन्ह से स्वास्तिक हटा दिया था। पिछले साल कनाडा (Canada) के अलावा अमेरिका (USA) के मैरीलैंड राज्य में स्वास्तिक को बैन (Swastik Ban) करने के लिए एक बिल पेश हुआ था। तब हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध जताया था। मगर सवाल ये उठता है कि जिस एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) की नाजी पार्टी (Nazi Party) का निशान होने की वजह से दुनियाभर में स्वास्तिक का विरोध होता है, उस हिटलर ने हिन्दू धर्म (Hindu) के प्रतीक को अपना चिन्ह क्यों बनाया या फिर ऐसा तो नहीं कि हिटलर का स्वास्तिक हम हिंदुस्तानियों से स्वास्तिक से अलग था?

Share This Video


Download

  
Report form