हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के अधिष्ठाता देवता खुडीजल का 11 दिवसीय देहुरी मेला सोमवार से शुरू हो गया है। भव्य देव मिलन और ध्वजारोहण (पलेई) मेले का मुख्य आकर्षक रहा। भारी बारिश के बीच ध्वजारोहण के अद्भुत नजारे को देखने के लिए रघुपुर घाटी के साथ सीमांत लगते मंडी जिला के मानगढ़ के कई गांवों के लोग देवता मेले में शरीक हुए...
#kulludehurimela #devtakhudijal #kullu
Kullu जिले के अधिष्ठाता देवता खुडीजल का 11 दिवसीय देहुरी मेले का आयोजन, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ आगाज