बीजेपी (BJP) में एक ऐसा ज़लज़ला आया है, जिसमें पार्टी के कई बड़े दिग्गज चेहरों (BJP senior Leaders) के सियासी-दबदबे को झकझोर दिया है। पार्टी की नई संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) का गठन किया गया है। ये बीजेपी का वो सबसे ताकतवर बोर्ड है, जिसमें पार्टी के सबसे वरिष्ठ, अनुभवशील और दिग्गज चेहरों को जगह दी जाती है। लेकिन बीजेपी संसदीय बोर्ड की जो नई सूची जारी हुई है, उसमें से नितीन गडकरी (Nitin Gadkari) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) जैसे चेहरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इतना ही नहीं नितिन गडकरी को बीजेपी की चुनाव समिति (BJP Election Committee) से भी बाहर किया गया है।
#BJPParliamentaryBoard #BJPElectionCommittee #NitinGadkariAndShivrajSinghChouhan