जी टीवी जल्द ही एक नया शो लेकर दर्शको के सामने आने वाला है जिसका नाम है संजोग। यह शो रश्मि शर्मा टेली फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार किया जा रहा है। इस प्रोडक्शन हाउस ने इससे पहले साथ निभाना साथिया, ससुराल सिमर, शक्ति अस्तित्व के अहसास की, स्वारागिनी, सिलसिला प्यार के जैसे हिट शो दिए हैं। संजोग सीरियल मे मुख्य भूमिका मे काम्या पंजाबी और शैफाली शर्मा को लिया गया है। वीडियो में देखिये पूरी खबर |