मेरठ के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र में मिली युवती की सिर कटी लाश की बुधवार को आखिरकार पहचान हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता का गिरफ्तार कर इस पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। कातिल पिता की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को छह घंटे तक जेसीबी की सहायता से युवती के सिर की तलाश कराई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। देर रात पुलिस को अभियान रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह युवती के सिर की नाले में तलाश के लिए फिर से टीम लगाई। दोपहर बाद पुलिस ने ब्रह्मपुरी नाले से युवती का कटा सिर बरामद कर लिया।
#meerutnews #sihanamurdercase #crimenews #amarujala #uttarpradesh
Shiana Murder Case: 13 घंटे की तलाश के बाद ब्रह्मपुरी नाले में मिला युवती का कटा सिर