#Haryana #LumpyVirus #SkinDisease
Haryana के पशुओं में फैल रही Lumpy बीमारी बेकाबू होने लगी है। पिछले तीन दिन में 63 Cows की मौत हो चुकी है, जबकि 9560 और गायों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं। प्रदेश में औसतन रोजाना 3186 संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और रोजाना 21 गाय दम तोड़ रही हैं। अब प्रदेश में लंबी संक्रमण के कुल 27 हजार मामले सामने आ चुके हैं और कुल 150 गायों की मौत हो चुकी है।